लखीमपुर खीरी: सोते रहे घरवाले, चोर ले उड़े 1.80 लाख की नकदी और जेवर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात चोर गांव भटपुरवा निवासी मोहम्मद इरफान के घर घुस गए। घर में रखे 1.80 लाख रुपये की नकदी और कीमती जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव भटपुरवा निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि वह शहर के एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते हैं। मंगलवार की शाम वह काम कर घर पहुंचे। घर पर पत्नी और बच्चे थे। सभी रात में एक ही कमरे में सो रहे थे। वह दूसरे कमरे में सो रहा था।
इसी बीच किसी समय चोर घर में घुस आए। कमरे में रखे संदूक, अलमारी आदि का ताला तोड़ दिया। चोर घर में रखे 1.80 लाख रुपये की नकदी, जेवर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब सोकर उठे तो देखा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।
रुपये, जेवर व अन्य सामान गायब था। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इससे परिवार में चीख पुकार मच गयी। आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर राजापुर चौकी इंचार्ज संचित यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो मदरसों में लगा ताला, बेसिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ेंगे बच्चे
