Operation Sindoor : सेना के एक्शन पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं, गंभीर-सहवाग समेत इन क्रिकेटरों ने दिया ये बयान  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। भारत ने पहलगाम हमले पर बदले की कार्यवाई करते हुए पाकिस्तान के 9  आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तान के 4 और POK (Pakistan-Occupied Kashmir) के 5 ठिकानों पर ये डैमेज किये गये। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। जिस पर भारतीय खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है।    

भारतीय क्रिकेट Fraternities ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाये जाने पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बुधवार को देशभक्ति की भावना से एकजुट होकर देश के सशस्त्र बलों के प्रति अटूट समर्थन व्यक्त किया है। 

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'धर्मो रक्षति रक्षता जय हिंद की सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर'।

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर साझा की। 

news post  (20)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सेना की सराहना की। उन्होंने एक्स पर ‘जय हिंद (भारत की जीत)’ लिखा और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर साझा की। 

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और प्रज्ञान ओझा भारतीय सशस्त्र बलों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करने वालों में सबसे आगे थे। उनमें से प्रत्येक ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति संदेश साझा किए, सभी ने “जय हिंद” लिखा।

news post  (19)

ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलक ने एक्स पर लिखा, 'एकता में निडर, शक्ति में असीम, भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं!'

धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन की सफलता पर वीडियो साझा किया और लिखा, 'जो कहा था, वो करके दिखाया, न्याय हुआ. भारत माता की जय!'

https://www.instagram.com/p/DJV1xh9s3G0/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा,'जय हिन्द' 

ये भी पढ़ें : बेंगलुरु : IPL मैच के दौरान भिड़ी IPS और IT कमिश्नर की फैमिली, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार