लखीमपुर खीरी: सायरन बजते ही अलर्ट हुई पुलिस...फायर बिग्रेड ने भी संभाला मोर्चा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पाकिस्तान से तनाव के बीच आपात स्थिति में शहरवासियों की सुरक्षा के लिए बुधवार को पुलिस लाइन मैदान पर मॉक ड्रिल हुआ। सायरन बजते ही पुलिस लेकर अग्निशमन दस्ते के लोग हरकत में लोगों की सुरक्षा के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान अस्पताल स्टाफ भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। उधर, गुरु नानक इंटर कॉलेज में छात्रों को हवाई हमले के दौरान अपनी सुरक्षा करने के बारे में बताया गया।
मॉक ड्रिल डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी संकल्प शर्मा की मौजूदगी में हुई। इस दौरान अचानक हवाई हमले की सूचना पर सायरन बजते ही वायरलेस टीम ने सभी संबंधितों को सूचना दी। इस पर आनन फानन में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस से लेकर पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। फायर यूनिट ने जहां आग पर काबू पाया, तो वहीं मेडिकल टीम ने घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस बल ने लोगों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी कर राहत व बचाव का अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में रिस्पांस टाइम की विशेष रूप से निगरानी हुई। डीएम एवं एसपी ने मॉक ड्रिल की निगरानी ही नहीं की, बल्कि इस दौरान होने वाले कार्यों का मूल्यांकन भी किया।
जबकि एएसपी पश्चिमी प्रकाश कुमार वायरलेस सेट पर मुस्तैद रहकर मॉक ड्रिल का संचालन करते रहे। डीएम ने कहा कि वास्तविकता के जितना निकट अभ्यास होगा, आपदा के समय डर उतना ही कम होगा। यह ड्रिल सजगता और साहस का परिचायक है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि हर यूनिट का समय पर पहुंचकर सक्रिय भागीदारी करना ही हमारी शक्ति है। यह मॉक ड्रिल नहीं, हमारी संकल्प शक्ति का अभ्यास था। इस दौरान एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी सहित अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग एवं वायरलेस यूनिट के लोग मौजूद रहे।