कन्नौज में विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक पर नौ लाख के गबन का आरोप: एसपी के आदेश से वित्तीय अनियमितताओं की दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। पद का दुरुपयोग करके फर्जी बिलों के जरिए करीब नौ लाख रुपये के गबन का आरोप सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रबंधक पर लगा है। मौजूदा प्रबंधक ने एसपी के आदेश से कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने एसपी को दिए तहरीर में कहा है कि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त पुत्र विशंभरनाथ निवासी लोहियानगर तिर्वागंज ने अपने कार्यकाल में पद का दुरुपयोग के साथ वित्तीय अनियमितताएं कीं। इस संबध में भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत के निर्देश पर हुई जांच की आख्या 23 अप्रैल 25 में पूर्व प्रबंधक ने अपनी पुत्री श्रेया गुप्ता के नाम 8,59,300 रुपये का भुगतान किया। जबकि पुत्री विद्यालय में कार्यरत नहीं है। 

7 सिंतबर 23 को एक लाख रुपये का गबन विज्ञापन सामग्री हेतु दर्शाकर किया गया। इसी तरह शुभ दिशा जनरेटर दबौली के नाम पर 25 हजार का भुगतान चेक से किया लेकिन जनरेटर क्रय नहीं किया गया।  

इसके साथ ही प्रवंधक ने शिक्षा नियमावली के विपरीत सगे साले के पुत्र रोहित गुप्ता की अवैध नियुक्ति 14 जुलाई 2007 से करके वेतन के रूप में धन आहरित कर गबन किया है। पूर्व प्रबंधक ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज विल तैयार करके धन का गबन किया। एसपी विनोद कुमार कके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- जानिए और समझिए चुटकीभर सिंदूर की कीमत...इनसे जुड़ा है इतिहास

संबंधित समाचार