लोकबंधु अस्पताल में तीमारदारों ने की तोड़फोड़, कर्मियों से की हाथापाई, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Violence in Lokbandhu Hospital : लोकबंधु अस्पताल में पर्चा बनवाने में देर होने पर मरीजों संग पहुंचे तीमारदारों ने हंगामा किया। कर्मचारियों के विरोध पर आक्रोशित लोगों ने दरवाजे और शीशे तोड़ दिए। रोकने पर कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर हाथापाई की। बवाल बढ़ता देख सीएमएस ने कृष्णानगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहनलालगंज के हुल्लासखेड़ा निवासी सचिन मिश्रा छोटे भाई विशाल का इलाज कराने के लिए बुधवार सुबह लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। वहां काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए सचिन लाइन में लगे थे। इस बीच सर्वर डाउन होने के कारण पर्चा बनने में देर होने लगी। इसपर सचिन ने स्टॉफ से अभद्रता की। सीएमएस राजीव दीक्षित ने बताया कि स्टॉफ के विरोध करने पर सचिन ने हाथापाई शुरू कर दी। फिर सचिन और विशाल ने स्टाॅफ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने रोका तो उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस बीच केबिन का दरवाजा और खिड़की के शीशे तोड़ डाले।

बवाल की सूचना पर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी पहुंचे तो सचिन और विशाल ने इमरजेंसी ओटी में लगे शीशे भी तोड़ दिए। सीएमएस ने बवाल की सूचना कृष्णानगर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर दी गई। पुलिस ने विशाल व सचिन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- KKR vs CSK : नाइट राइडर्स ने सुपरकिंग्स को 180 रन का लक्ष्य दिया

संबंधित समाचार