लखनऊ: प्रेमिका से शादी में रोड़ा बनी पत्नी तो पति ने 20 फीट गहरी खाई में गिराकर घोंट दिया गला, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के डडाईन खेड़ा में सविता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति संजय रावत को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी को दवा दिलाने के बहाने घर से लेकर निकला था। रास्ते में सड़क पर उतारकर बातचीत के दौरान धक्का देकर 20 फीट गहरी खाई में गिरा दिया। इसके बाद नीचे जाकर साड़ी से गला घोंटने के बाद सिर पर ईंट से वारकर हत्या कर दी थी।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी संजय के एक रिश्तेदार महिला से प्रेम प्रसंग थे। वह उससे शादी करना चाहता था। पत्नी सविता इस बात का विरोध करती थी। इसी वजह से आरोपी ने साजिश के तहत सविता की हत्या की। 

आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई है। डीसीपी ने बताया कि संजय सोमवार शाम वह पत्नी को दवा दिलाने के बहाने किसान पथ खुजौली मोहिद्दीनपुर की ओर लेकर गया था। वहां पर सविता की हत्या कर वह फरार हो गया था।

मृतका के पिता ने संजय और उसके परिजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपी को पकड़ने के बाद पूछताछ में उसने हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि नामजद परिजन की भूमिका की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार