भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी के निर्देश, जेल जाएंगे अफवाह फैलाने वाले

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईजी रिधिम अग्रवाल ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को एसएसपी के साथ सीमा पर सघन पेट्रोलिंग के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वाले सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस से आम जनता को मॉक ड्रिल के प्रति जागरुक करने के लिए कहा है।  

आईजी ने निर्देशित किया कि सभी जनपद के प्रमुख स्थानों, चैराहों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाएं। धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग करें। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ पेट्रोलिंग और नियमित चेकिंग करें। सीमावर्ती गांवों में लोगों से संवाद बनाएं और जानकारी साझा करने के लिए कहें। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए अफवाह फैलाने वालों आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा।

इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, हैलीपैड आदि स्थानों पर बीडीएस व डॉग स्क्वाड से औचक चेकिंग को कहा। कहा, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जाता है। सोशल मीडिया के जरिये लोगों को इससे जागरुक करें और बताएं कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की वास्तविक आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर उचित प्रतिक्रिया के लिए तैयार करना है।