लखीमपुर खीरी : घर से टहलने निकले युवक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा
बाइक की बार-बार आंखों पर लाइट लगाने का विरोध करने से नाराज थे हमलावर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में खाली पड़े मैदान में टहल रहे युवक को बाइक की लाइट आंख पर बार-बार मारने का विरोध करना काफी महंगा पड़ गया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। किसी तरह से उसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच तेज कर दी है।
मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी समीर खां ने बताया कि वह बुधवार की शाम वह अपने घर वापस आया और गाड़ी खड़ी कर कुछ देर बाद घर के पीछे खाली पड़े मैदान में टहलने चला गया। रात करीब 9:40 बजे उसके मोहल्ले का ही मोईन खां, रोहित वर्मा और आयुष अपनी बाइक से आ गए। आरोपी बाइक की हेड लाइट बार-बार उसकी आंखों पर लगाने लगे। उसने जब लाइट आंख पर मारने का विरोध किया तो तीनों आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी देने लगे। इसी बीच आयुष दौड़कर अपने घर चला गया और वहां से तमंचा उठाकर ले आया। उसने तमंचा मोईन को दे दिया। मोईन ने जान से मारने के इरादे पर उस पर गोली चला दी। गोली चलने पर जब वह भागा तो रोहित ने उसे पकड़ लिया, लेकिन किसी तरह से वह छबूटकर अपने घर पहुंचा और अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उस पर आरोपी तमंचा लहराते और धमकाते हुए मौके से भाग गए। उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी जा चुके थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली सदर पुलिस को दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पहलगाम हमले का बदला पूरा हुआ तो सेना के पूर्व जवानों में आया जोश
