Barabanki News : उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने बाग में फंदा लगाकर की थी खुदकुशी...पिता ने लगाए ये संगीन आरोप

Woman commits suicide in Barabanki : थाना जहाँगीराबाद क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। इस मामले में महिला ने घर वालों ने ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल में घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति समेत ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि एक मई को जहाँगीराबाद थाना अंतर्गत इनायतपुर गांव निवासी रिंकी का शव एक बाग में फंदे के सहारे लटका मिला था। उस समय ससुराल वालों ने बताया कि पूरा परिवार गांव की एक शादी में था, पति धीरेन्द्र साथ नहीं ले गया इसलिए नाराज होकर रिंकी ने फंदा लगा लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एक सप्ताह के बाद मायके पक्ष ने चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इसी गांव के रमेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी का प्रेम विवाह धीरेन्द्र से आपसी सहमति से हुआ था।
विवाह के पारिवारिक मनमुटाव के कारण दोनों परिवारों में संपर्क लगभग समाप्त हो गया था हालांकि रिंकी ससुराल में रहती रही। गत 1 मई की शाम पिता को सूचना मिली कि रिंकी ससुराल से लापता है। मौके पर जाकर जानकारी ली तो ससुराल पक्ष द्वारा पुलिस बुलाकर उनके घर की तलाशी करवाई गई, परंतु रिंकी का कोई सुराग नहीं मिला। इसी रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि रिंकी का शव एक बाग में फंदे से लटका मिला है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल में घरेलू हिंसा, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने अपनी तहरीर में रिंकी के पति धीरेन्द्र को दोषी ठहराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:- संभल: संपत्ति पर कब्जे की साजिश, बेटियां बनकर पेट्रोल पंप हड़पने आई दो महिलाएं गिरफ्तार