बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालौन में ट्रक में पीछे से घुसा दूसरा ट्रक: हादसे में तीन की मौत व दो गंभीर रूप से घायल
जालौन, अमृत विचार। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालौन में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से लकड़ी से भरा दूसरा ट्रक जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने फाैरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा। पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है।
