Kanpur में ज्वैलरी शॉप में चोरी का खुलासा: दो नाबालिगों ने ऑटो चालक के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, गिरफ्तार, गहने बरामद

Kanpur में ज्वैलरी शॉप में चोरी का खुलासा: दो नाबालिगों ने ऑटो चालक के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, गिरफ्तार, गहने बरामद

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर तिराहे के पास स्थित ज्वैलर्स शॉप में हुई 20 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने घटना का राजफाश कर दिया। दो किशोरों ने ऑटो चालक साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी के गहनों समेत घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद कर लिया है।
 
कल्याणपुर में बिठूर तिराहा के पास आवास विकास निवासी दुर्गेश चंद्र अवस्थी की ज्वैलर्स शॉप का शटर तोड़ चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए कीमत के गहने व नगदी पार कर दी थी। घटना के दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ऑटो इधर-उधर घूमता कैद हुआ था। मामले की जांच में जुटी पुलिस 187 सीसी कैमरों को खंगालते हुए बर्रा के जरौली फेस वन निवासी ऑटो चालक अश्वनी सक्सेना उर्फ राज तक पहुंची। जिसने पूछताछ में घटना का मास्टरमाइंड ग्वालटोली निवासी दो किशोरों को बताया। जिन्हें गिरफ्तार कर पलिस ने उनके कब्जे से चोरी के गहनों व 35 सौ की नगदी समेत घटना में प्रयुक्त ऑटो को बरामद कर लिया। एसीपी कल्याणपुर ने बताया घटना में शमिल दो किशोर समेत ऑटो चालक अश्वनी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: सर्राफ की बनी दुल्हन, शादी के 48 घंटे के अंदर गहने और कैश लेकर भागी, पुलिस ने बिचौलिये को पकड़ा