Hamirpur: सर्राफ की बनी दुल्हन, शादी के 48 घंटे के अंदर गहने और कैश लेकर भागी, पुलिस ने बिचौलिये को पकड़ा

Hamirpur: सर्राफ की बनी दुल्हन, शादी के 48 घंटे के अंदर गहने और कैश लेकर भागी, पुलिस ने बिचौलिये को पकड़ा

हमीरपुर, अमृत विचार। सराफा व्यापारी की दुल्हन बनकर आई लुटेरन शादी के 48 घंटे के अंदर ही लाखों के जेवरात और कैश लेकर रफूचक्कर हो गई। सुहागरात में थकान का बनाकर दूरी बनाए रखी और जब सर्राफ काम से घर से निकला तो पूरा माल समेटकर फरार हो गई। पीड़ित सर्राफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

शहर के सुभाष बाजार स्थित अंशू ज्वैलर्स के मालिक अंशू सोनी विवेक नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। तहरीर के मुताबिक ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेड़ी गांव के एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये नकद लेकर उसकी शादी कराने का जिम्मा लिया था। उसने पूरी गारंटी दी थी कि अच्छी जगह शादी करा देगा। कुछ दिन की बातचीत के बाद उसने बताया कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक गांव में अच्छी लड़की देखकर शादी तय कर दी है। चार मई को बारात लेकर जाना है। 

रिश्ता तय होने से सर्राफ अंशू खुशी से झूम उठा। उसने शादी की तैयारियां शुरू कर दीं। 4 मई को अपने कुछ खास लोगों के साथ दो गाड़ियों में बारात लेकर सतना जिले के गांव पहुंचा। बारात में बिचौलिया भी साथ गया था। वहां उसकी एक मंदिर में शादी कराई गई। 5 मई की सुबह दुल्हन को विदा कराकर हंसी-खुशी घर लाया। उसी दिन कथा का कार्यक्रम कराया गया। रात में किराए वाले मकान में ही दुल्हन के साथ रहा, लेकिन दुल्हन थकावट होने की बात कहकर सो गई। 

छह मई की सुबह सर्राफ अंशू अपने जरूरी काम से घर से निकल गया। शाम को जब वापस घर लौटा तो उसकी नई नवेली दुल्हन घर से गायब थी। जब उसने सामान खंगाला तो लाखों रुपये के सोने- चांदी के जेवरात के साथ नकदी गायब थी। उसने पहले तो इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन बाद में इस बात का एहसास हो गया कि वह जिसे अपनी दुल्हन बनाकर लाया, वह लुटेरन है और जेवरात के साथ कैश लेकर चम्पत हो गई है। पीड़ित सर्राफ ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस ने बिचौलिया को पकड़ा, पूछताछ शुरू

जैसे ही इस मामले में लुटेरी दुल्हन की फोटो सोशल मीडिय वायरल हुई और पीड़ित सर्राफ की ओर से तहरीर मिली, पुलिस फौरन सक्रिय हो गई। पुलिस ने शादी कराने वाले बिचौलिया को हिरासत में ले लिया है, जिससे लुटेरी दुल्हन के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवक को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट, फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

 

ताजा समाचार