निकी हेली ने भारत के जवाबी कार्रवाई के अधिकार का समर्थन किया, आतंकवाद पर पाकिस्तान की आलोचना की

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

न्यूयॉर्क : भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निकी हेली ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत को जवाबी कार्रवाई करने और अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को “पीड़ित” की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। हेली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आतंकवादियों ने एक हमला किया जिसमें दर्जनों भारतीय नागरिक मारे गए। भारत को जवाबी कार्रवाई करने और अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है।

किसी भी देश को आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने की छूट नहीं है।” हेली दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर हैं और डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्यरत थीं। वह अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी थीं। 

संबंधित समाचार