सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा: करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार, 24 बेरोजगारों को पकड़ाया था फर्जी नियुक्ति पत्र

सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा: करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार, 24 बेरोजगारों को पकड़ाया था फर्जी नियुक्ति पत्र

लखनऊ, अमृत विचार: सेना में भर्ती के नाम पर 24 युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर दबोच लिया है। आरोपी ने खुद को सेना में कर्नल बताकर सभी बेरोजगार युवकों से रुपये लेकर फर्जी नियुक्तिपत्र पकड़ाया था। आरोपी के पास से एसटीएफ ने नकदी, अहम दस्तावेज बरामद किये हैं।

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी चंदौली के धानापुर बमनियांव रायपुर का रविकांत यादव है। पूछताछ में बताया कि वर्ष 2018 में हाईस्कूल पास कर भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्ष 2021 में सेना से छुट्टी लेकर घर आया था, गांव के आसपास के लोगों को बताया कि वह सेना में कर्नल है। सेना में भर्ती करा सकता है। इसके बाद उसने चार युवकों से लगभग 20 लाख रूपये लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया था। उन लोगों ने चंदौली के धानापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसपर चंदौली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविकांत यादव वाराणसी जेल में बंद था। करीब चार महीने बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गोरखपुर थाने में पुलिस ने रविकान्त यादव के खिलाफ सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोपी दोनों मामलों में जमानत होने पर दिसंबर 2022 में सेना को रिकवरी के 11 लाख 85 हजार रुपये देकर त्यागपत्र दे दिया।

नर्सिंग विभाग में 11 लाख व अग्निवीर के लिए पांच लाख रेट

एएसपी विशाल विक्रम ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2023 में सेना में सूबेदार पद पर तैनात उसके दोस्त ध्रुव ने फर्रूखाबाद के शेर सिंह व चार अन्य युवकों से मुलाकात कराई। जिसके बाद सेना के नर्सिंग विभाग में 11 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी और अग्निवीर में पांच लाख रुपये में भर्ती कराने का सौदा किया। शेर सिंह समेत अन्य 22 युवकों ने भर्ती के नाम पर 1.12 करोड़ रुपये रविकांत के बैंक खाते में जमा करा दिये। इसके बाद सेना में भर्ती प्रक्रिया कराते हुए बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया। अभ्यर्थियों को जब पता चला कि नियुक्तिपत्र फर्जी है। इस पर पीड़ितों ने शेर सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ फर्रूखाबाद के थाना कादरीगेट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ेः ऑपरेशन सिंदूरः लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट, चलाया गया सर्च ऑपरेशन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़ाई सतर्कता