ऑपरेशन सिंदूरः अलर्ट पर लखनऊ एयरपोर्ट, चलाया गया सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता
7.png)
लखनऊ, अमृत विचार: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाने की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चौधरी चरण सिंह अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार को और सख्ती शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है। हर एक यात्री व उनके सामानों की कई स्तर पर जांच की जा रही है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद चौधरी चरण सिंह अन्तराश्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहले की आपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी गई है। गुरूवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने यहां तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान प्रस्थान एवं आगमन हाल के साथ पार्किंग पर विशेष नजर रखी गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बहुत सख्त कर दी गई। किसी संदिग्ध के देखते ही उससे पूछताछ की जा रही है। यही नही कैमरे में संदिग्ध दिख रही वस्तुओं की जांच के साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई। एयरपोर्ट के चेकिंग प्वाइंट पर अन्य दिनों की तुलना में गुरूवार को कुछ ज्याद ही सतर्कता दिख रही थी। उधर हवाई जहाज से यात्रा करने वालों में थोड़े डर है। लेकिन उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर मन में थोड़ी आशंका है।
यह विमान हुए लेट
मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-677) रात 01ः25 बजे के बजाए रात 02ः09 बजे पहुंची। जबकि दम्माम से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की ही उड़ान (6ई-098) एक घंटे अधिक लेट रही। यह उड़ान सुबह 06ः05 बजे के बजाए सुबह 07ः12 बजे पहुंची। इसी तरह बैंकाक से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-105) शाम 07ः45 बजे के बजाए शाम 09ः52 बजे आने की संभावना व्यक्त की गई थी। उधर चौधरी सिंह अन्तराश्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली एयर इडिया एक्सप्रे की उड़ान (आईएक्स-1235) अपने निर्धारत समय रात 12ः20 बजे के बजाए 01ः39 बजे रवाना हो सकी।