बरेली: जमीन बेचने का झांसा देकर 8.25 लाख रुपये ठगे, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर 8.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। क्रेता ने बैनामा कराने के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सनइया धनसिंह निवासी राना सिंह ने बताया कि उन्होंने बदायूं रोड निवासी ओमेंद्र सिंह चौहान और शफ्फन अली से नवंबर 2024 में 825 वर्ग गज जमीन का सौदा किया था। जमीन खरीदने के लिए इकरारनामा के दौरान 8.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। बाकी रकम बैनामा के समय देना तय हुई। इकरारनामा की मियाद पूरी होने पर बैनामा करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगे। 

दबाव बनाने पर बैनामा कराने से साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बाद में उन्हें पता लगा कि जमीन का असल मालिक ओमेंद्र सिंह नहीं, बल्कि शफ्फन अली हैं। दोनों ने मिलकर उनके 8.25 लाख रुपये हड़प लिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अदालत का बड़ा फैसला, 20 साल की सजा का ऐलान

संबंधित समाचार