रामपुर: अंत्येष्टि से वापस आ रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, सात जख्मी
रामपुर,अमृत विचार: अंत्येष्टि से वापस आ रही ट्रैक्टर-ट्राली आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्राली में लगभग तीस लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्राली में सवार सात लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
गुरुवार को ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव अनवा निवासी सीताराम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर अंत्योष्टि में शामिल होने ढकुरिया घाट पर गए थे।
वहां से वापस आते समय टांडा के निकट आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के फेर में तीस लोगों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्राली में सवार सात लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए, जबकि जनपद संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव छाबड़ा निवासी तेजपाल बुरी तरह जख्मी हो गए।
ये भी पढ़ें- रामपुर में किशोरी का अपहराण, बहला- फुसलाकर घर से भगाने को लेकर युवक पर FIR
