रामपुर में किशोरी का अपहराण, बहला- फुसलाकर घर से भगाने को लेकर युवक पर FIR
रामपुर,अमृत विचार: किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि वह बाजार करने के लिए नगर आई थी।
जबकि घर पर उसकी पुत्री अकेली थी। महिला का आरोप है कि गांव निवासी राजू सैनी उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगाकर ले गया। इसके पश्चात महिला आरोपी युवक के घर पहुंची तो घर वालों ने गाली-गलौज कर उसे भगा दिया। बाद में महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि किशोरी बरामदगी की को लेकर प्रयास किया जा रहा है, जिसे जल्दी बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- रामपुर : गौकशी के आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली...गिरफ्तार
