रामपुर : गौकशी के आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली...गिरफ्तार

रामपुर : गौकशी के आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली...गिरफ्तार

रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बृहस्पतिवार को गौकशी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गौवंशीय पशु के टुकड़े कर खाली प्लाट में फेंक दिए थे। आरोपी ने  बुधवार को इस घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने अगले ही दिन आरोपी पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गौकशी के आरोपी फईम उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रसीद निवासी काशीराम कॉलोनी पहाड़ीगेट को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। आरोपी को सिविल लाइंस क्षेत्र के शिवापुरम खंडहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रामपुर भिजवाया गया । मौके से एक मोटर साइकिल, एक  तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, पशु काटने का उपकरण, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को घटना घटित करने के बाद पुलिस की कई टीमें लगाई गईं थीं। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: पहाड़ी गेट पर 15 दुकानों पर चला बुलडोजर...सरकारी जमीन पर किया था अवैध निर्माण