Kanpur में जलकल ने वैध और अवैध दोनों वाहन धुलाई सेंटर बंद कराए: रोक के बाद भी खोलने पर सामान जब्त के साथ होगा मुकदमा 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जलकल ने जोनवार टीम लगाकर वैध और अवैध वाहन धुलाई सेंटर बंद कराए। वर्तमान में 203 वैध वाहन धुलाई सेंटर हैं। इनको दो माह के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, अवैध सेंटर बंद करा दिए गए हैं। रोक के बाद भी खोलने पर सामान जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी के आदेश पर जलकल के जोन छह के सभी प्रभारियों ने टीम के साथ निकलकर रामबाग, शास्त्रीनगर, श्यामनगर, चुन्नीगंज समेत कई जगह चल रहे वैध धुलाई सेंटर बंद कराए। शहर में करीब एक हजार अवैध धुलाई सेंटर चल रहे है। इनको भी बंद कराया गया है। रोक के बाद भी खुलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक में तनाव को देखते हुए अमरनाथ व वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं ने ट्रेन आरक्षण किया निरस्त, इतने लोगो ने लौटाई टिकट

संबंधित समाचार