कासगंज: पालिका क्षेत्र में दस वर्षों से ज्यादा विकास हुआ मात्र दो वर्षों में– मीना माहेश्वरी
कासगंज, अमृत विचार: सदर नगर पालिका चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान बीते दिन गुरुवार को चेयरमैन कक्ष में सभासदों द्वारा की गई ठेकेदार की पिटाई और गाली-गलौज की निंदा की। साथ ही 14 सभासदों द्वारा डीएम को दिए गए इस्तीफा पत्र को भी कुछ सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर कर देने का आरोप लगाया है।
आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए सदर पालिका चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में चेयरमैन कक्ष में ठेकेदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई थी। वह बहुत ही गलत और निंदनीय घटना है। कुछ सभासदों ने निजी अपेक्षाओं और स्वार्थों के कारण विकास कार्य में बाधा उत्पन्न की है।
विकास कार्य को लेकर सभासदों ने ठेकेदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। साथ ही उन्होंने चेयरमैन के व्यवहार से असंतुष्ट होकर जिलाधिकारी मेधा रूपम को 14 सभासदों ने इस्तीफा पत्र सौंपा था।
जिसमें सभासदों ने अन्य सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए हैं। कुछ सभासदों ने चेयरमैन को पत्र देकर गलत हस्ताक्षर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव की है।
वरिष्ठ सभासद पुष्पेंद्र सोनी, अनु यादव, राजू कुरैशी के अलावा अन्य सभासदों ने कहा कि उन्होंने न तो कोई त्यागपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और न ही वह जिलाधिकारी के समक्ष पेश हुए हैं।
कुछ सभासदों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सौंपा है। यह गलत है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं मीना माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में जितना विकास बीते दस वर्षों में नहीं हुआ है, वह मात्र दो वर्षों में हो चुका है। सभासद विकास कार्य में रोड़ा न बने।
ये भी पढ़ें- कासगंज: तहसील और कोर्ट में स्टांप की कालाबाजारी, ओवर रेटिंग से लोग परेशान
