लखीमपुर खीरी: लूटकांड में फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश और थाना पुलिस के बीच गुरुवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अभी तीन बदमाश फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 

बता दें कि 30 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने सदर कोतवाली के मोहल्ला मोती नगर निवासी सोने-चांदी के व्यापारी नवल किशोर सोनी के साथ थाना फरधान के गांव रुकंदीपुर गन्ना सेंटर के निकट लूटपाट की थी। सिर पर तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया था। थाना फरधान पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस ने गुरुवार की तड़के गांव कंचनपुर के पास नहर पुलिया के निकट से सुधीर कश्यप उर्फ मामा निवासी अर्जुन पुरवा, राशिद निवासी छाउछ, कोतवाली सदर और अब्दुल हुसैन निवासी विनौरा थाना पढुवा को गिरफ्तार किया था। 

आरोपियों से दो बाइक, 9600 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ था। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने सकतापुर नहर के पास थाना पढुआ के गांव विनौरा निवासी सुफियान निवासी बिनौरा की घेराबंदी की तो पुलिस पर गोली चलाकर उसने भागने की कोशिश की।

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके दाएं पैर में जा घुसी और वह गिर गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीएचसी लाई और उपचार कराया। बदमाश के कब्जे से 2600 रुपये की नकदी, तमंचा कारतूस और खाली खोखा बरामद हुआ है। अन्य तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी के निर्मलनगर में युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार