Kanpur: प्रिंटिंग कारखाने में भीषण आग से अफरातफरी, केमिकल के कारण दूसरी मंजिल तक पहुंची आग, फायर जवानों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज के गड़रियनपुरवा सरेश बाग में एक प्रिंटिंग कारखाना में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। केमिकल होने के कारण आग ने ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल व द्वितीय तल को अपने घेरे में ले लिया जिससे अफरातफरी मची रही। गमीमत ये रही कि कोई  हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

शुक्रवार सुबह 10 बजे अरविंद जायसवाल की मोहा ग्राफिक प्रिंटिंग कारखाने में आग लगी। कारखाना में केमिकल होने के कारण आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप ले लिया। कारखाने में कई केमिकल के ड्रम रखे थे जिन्हें वक्त रहते हटा लिया गया जिससे बड़ी घटना बच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की अगुवाई में 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर जवानों ने दीवार को तोड़कर पानी की बौछार की। कई घंटे जूझने के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि जिस प्रिंटिंग कारखाना में आग लगी थी, उसी के पास दो वर्ष पूर्व एस के इंडस्ट्रीज में भीषण आग लगी थी जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी। 

चमनगंज की घटना से नहीं लिया सबक

चमनगंज में बीते दिनों जूता कारखाना में आग के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की आग से जान चली गई थी लेकिन फायर विभाग ने उससे भी सबक नहीं लिया। फायर विभाग अभी भी ये जानने की कोशिश ही कर रहा है कि शहर में कितने ऐसे रिहाइशी क्षेत्र हैं, जहां खतरनाक केमिकल वाली फैक्ट्रियां, कारखाने चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शादी का झांसा देकर कराया तलाक, चार माह तक किया शारीरिक शोषण, महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने धमकाया, रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार