स्मैक के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गौलापुल से आंवला चौकी रोड की ओर पुलिस गश्त कर रही थी। सीवर ट्रीटमेंट को जाने वाले सुनसान मार्ग एक वाहन खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस को शक हुआ तो पूछताछ करने को पहुंची। वहां स्कूटी पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास से 12.15 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी ने अपना नाम तासिफ खान निवासी पप्पू का बगीचा वार्ड न. 31 बताया। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को जब्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।