पेंशन न मिलने से राज्य आंदोलनकारियों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार: मुख्य कोषागार को करीब 300 चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पीपीओ प्रपत्र फाइल अभी तक नहीं भेजे जाने से पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल पाई है। इससे राज्य आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त हैं।  प्रदेश सरकार ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारियो को दी जा रही पेंशन प्रणाली में मार्च से बदलाव कर नई व्यवस्था लागू कर दी। प्रदेश के महानिदेशक कोषागार ने राज्य के जिलाधिकारियों को चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के पीपीओ प्रपत्र फाइल कोषाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देश पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से समस्त प्रपत्र सत्यापित करते हुए फाइल जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी। हालांकि अभी तक जनपद के मुख्य कोषाधिकारी के पास फाइल दस्तावेज के साथ नहीं पहुंची है। इस वजह से उन्हें पेंशन नहीं मिल पाई है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी इंद्र सिंह मनराल, नवीन नैथानी व चंद्रशेखर जोशी ने पेंशन की शीघ्र व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।