रामपुर: दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

रामपुर: दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

रामपुर,अमृत विचार: स्वार बाजपुर मार्ग पर मोतीपुरा खौद तिराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

बिजारखाता निवासी तौफीक अहमद उम्र 30 बाइक से अपने मिनी धान सेलर पर खौद कलां जा रहा था। मोतीपुरा के ठीक सामने स्वार बाजपुर मार्ग पर सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। दुर्घटना होते ही मार्ग पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

घायल को उठाकर स्वार के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजनों उसे मुरादाबाद के हायर सेंटर ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें- रामपुर: भतीजे के इश्क में पड़ी चाची के चक्कर में थाने के अंदर हाईवोल्टेज ड्रामा !