अमरोहा: डीएम ने चकबंदी में लापरवाही पर दिखाई सख्ती, अधिकारियों का वेतन रोका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

अमरोहा, अमृत विचार: चकबंदी विभाग की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम निधि गुप्ता ने आदमपुर पहुंचकर मामले की जांच की। लापरवाही मिलने पर चकबंदी अधिकारी सहायक चकबंदी के वेतन पर रोक लगा दी। कहा कि जब तक सभी मामलों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक वेतन नहीं मिलेगा।
हसनपुर तहसील क्षेत्र में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं। 

शनिवार को डीएम निधि गुप्ता ने आदमपुर में पहुंचकर चकबंदी के कार्य को देखा। जिलाधिकारी ने मानचित्र और अभिलेखों को देखा। रिकॉर्ड के अनुसार खातेदार को भौतिक कब्जा मिला है या नहीं, रिकॉर्ड में कितना खेत है उसके अनुसार काश्तकार को कितना कब्जा दिया गया है।

मानचित्र दुरुस्त किया गया है या नहीं सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया जिसमें अनेक खामियां मिलीं। लापरवाही को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और लापरवाह चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जब तक चकबंदी संबंधी सभी प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भी सुधार करने के हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में रिकॉर्ड के अनुसार भौतिक कब्जा दिलाकर सभी कार्य दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियेे।

कहा कि किसी भी स्थिति यदि चकबन्दी में लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव, क्षेत्राधिकारी हसनपुर सहायक चकबन्दी अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

भूमि संबंधी विवादों का मौके पर जाकर करें निस्तारण
डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस में डीएम निधि गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शिकायतों को सुना। डीएम ने कहा कि थाना दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। राजस्व और पुलिस के अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर भूमि संबंधी विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करें।

ग्राम समाज पैमाइश चकरोड अवैध कब्जे के मामले यदि है तो उन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए। डीएम थाना आदमपुर का निरीक्षण किया। गंदगी और रोड पर पानी भरा होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।

थाना समाधान दिवस में चार शिकायतें आईं
हसनपुर, अमृत विचार: शासन के निर्देश पर हसनपुर कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने शिकायतें सुनीं। राजस्व विभाग की मात्र चार शिकायत दर्ज हुईं। चारों शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम का गठन कर भेजा गया। 

ये भी पढ़ें- अमरोहा: सड़क पर कार के साथ स्टंटबाजी पड़ी महंगी...पुलिस ने दो को भेजा हवालात

संबंधित समाचार