लखीमपुर: चौकी से सौ मीटर दूर अनुबंधित बस चालक पर हमला, पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ओयल चौकी पुलिस से बेखौफ एक छोटा हाथी चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अनुबंधित बस के चालक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने बस में जमकर तोड़फोड़ करते हुए शीशे आदि तोड़ डाले। यह घटना पुलिस चौकी ओयल से महज सौ मीटर की दूरी पर सीतापुर हाईवे पर हुई। हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में पौन घंटा लग गया।
थाना खीरी पुलिस ने पीड़ित बस चालक की तहरीर पर छोटा हाथी चालक और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला सिकटिहा स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी मोनू ने बताया कि वह एक अनुबंधित बस का चालक है। शनिवार को वह लखनऊ से बस लेकर लखीमपुर आ रहा था। कस्बा ओयल में, पुलिस चौकी से लगभग सौ मीटर पहले, एक छोटा हाथी चालक ओवरटेक कर अचानक बस के सामने ब्रेक लगाकर खड़ा हो गया।
मोनू ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर रोका और छोटा हाथी चालक के पास जाकर लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर नाराजगी जताई। इस पर छोटा हाथी चालक और वाहन में बैठे दो अन्य युवक नीचे उतर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए मोनू बस में चढ़ गया तो आरोपियों ने बस पर डंडों से हमला कर दिया और शीशे तोड़ डाले। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपियों ने मोनू को जान से मारने की धमकी दी और ओयल कस्बे की ओर भाग निकले।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची, जब तक आरोपी भाग चुके थे। लोगों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि चौकी इंचार्ज पटेल राठी के आने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।
बताते चलें कि पटेल राठी इससे पूर्व शहर की जेल गेट चौकी के इंचार्ज थे। उस समय 10 मार्च को शहर निवासी देव सेठ हत्याकांड से जुड़ा एक मामला सामने आया था, जिसमें अनमोल पुरी बाला की सरेराह पिटाई नौरंगाबाद चौराहे पर हुई थी।
इस मामले में तहरीर और वीडियो साक्ष्य के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बाद में प्रतिशोध की भावना से अनमोल पुरी बाला ने देव सेठ की मिश्राना पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
थाना खीरी के प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि बस चालक की तहरीर पर छोटा हाथी के चालक और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तिलक समारोह में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से अधेड़ की मौत