शाहजहांपुर: शादी से लौट रहे युवक की बाइक खंभे से टकराई...सुबह शव मिला तो मचा कोहराम

सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। ससुराल से एक शादी समारोह वापस लौट रहे हरदोई के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद हरदोई के थाना शाहाबाद के मोहल्ला गढ़ी निवासी दीपक कुमार (27) अपनी पत्नी रचना, तीन माह की पुत्री के साथ शनिवार को सेहरामऊ दक्षिणी के गांव पथरा कच्छ स्थित ससुराल में साले विमलेश कुमार की बेटी शादी में शामिल होने के लिए आया था। बारात चढ़ने के बाद खाना खाकर दीपक कुमार अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़कर रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बाइक पर सवार होकर वापस शाहाबाद के लिए अकेले चल दिया, रास्ते में गांव भरगवां के पास नहर रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह शौच आदि के लिए निकले गांव वालों ने मृत पड़े अज्ञात व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। जिसमें मृतक की पहचान 27 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव को देखकर पत्नी रचना देवी बेहोश हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी रचना देवी तथा तीन माह की पुत्री और पिता सुरेश कुमार मां जलिपा को छोड़ गया। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। वहीं सवा साल पहले हुई शादी के बाद रचना देवी के विधवा होने तथा तीन माह की लड़की को देखकर परिजनों का हाल बेहाल है।