Lucknow : महिला को सम्मोहित कर उतरवाए जेवर, पौत्र को अगवा करने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बच्चे के रोने पर भाग निकली आरोपी दो महिलाएं, झंडे वाले पार्क में हुई घटना, अमीनाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

Lucknow News : अमीनाबाद बाजार में मासूम पौत्र के साथ शादी की खरीददारी करने पहुंची महिला को युवती ने सम्मोहित कर लिया। पार्क में ले जाकर पीड़िता के जेवर और पर्स में रखे हजारों रुपये ले लिए। आरोपी महिलाएं बहला-फुसलाकर बच्चे को ले जाने लगी। जिसपर वह रोने लगा। यह देख दोनों महिलाएं फरार हो गयी। हालत में सुधार होने के बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लालकुआं स्थित सफदल बाग निवासी सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि उनके रिश्तेदार की शादी है। 5 मई को वह अपने 8 साल के पौत्र के साथ शादी की खरीदारी करने अमीनाबाद आयी थी। जहां से लौटने के लिए वह -रिक्शा कर रहीं थीं। इसी दौरान उनके पास एक युवती और करीब 30 वर्षीय महिला पहुंच गई। पीड़िता ने बताया कि युवती और महिला ने बातों फंसाकर उन्हें सम्मोहित कर लिया। इसके बाद आरोपियों के कहने पर सुनीता पौत्र को लेकर अमीनाबाद झंडे वाला पार्क ले गई।

वहां आरोपियों ने उनकी सोने की चेन, दो अंगूठी उतरवा ली। साथ ही पर्स में रखे 5 हजार रुपये ले लिए। महिलाएं बच्चे को जबरन अपने साथ ले जाने लगीं तो वह रोने लगा। आवाज सुनकर मौके पर लोग जुटने लगे। इसपर दोनों महिलाएं भाग निकली। देर शाम होश आने पर पीड़िता पौत्र के साथ किसी तरह घर पहुंची। परिजन को मामले की जानकारी दी। पीड़िता सुनीता ने शनिवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए शातिर महिलाओं की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Operation Sindoor : इंडियन आर्मी ने एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी के 40 जवानों को मार गिराया

संबंधित समाचार