Operation Sindoor : इंडियन आर्मी ने एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी के 40 जवानों को मार गिराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : भारत के ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसको लेकर भारत को सफलता भी मिली। रविवार को तीन सेनाओं के डीजी ऑपरेशन ने प्रेस वार्ता में सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान डीजीएमओ राजीव घई ने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं। इस हमले में कंधार हाईजैक और पुलावामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं।

'40 पाकिस्तानी जवानों को मारा'

मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल राजीव घई ने बताया कि भारत ने सीमापार से पाकिस्तानी की गोलाबारी का मजबूती के साथ जवाब दिया है। इस ऑपरेशन में जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने सिर्फ LoC पर ही पाकिस्तानी आर्मी के 30-40 जवानों और अफसरों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया, लेकिन हमने किसी भी नागरिक विमान को निशाना नहीं बनाया, बल्कि पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

सेना की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर और मुरीदके में स्थित आतंकियों के अहम ठिकानों को भी टारगेट किया गया, जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों और एयर स्ट्रिप को छोटे ड्रोन और UAVs के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम किया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : दबंगों ने दम्पति पर किया हमला, गर्भवती गंभीर रूप से घायल

 

संबंधित समाचार