लखनऊः दरवाजे पर शराब पीने से किया मना तो फेंके बम, कंचनपुर राधापुरम कॉलोनी की घटना, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट के कंचनपुर राधापुरम कॉलोनी निवासी मोहित सिंह ने घर के सामने शराब पी रहे दबंगों को मना किया। इस पर नाराज होकर दबंगों ने सुतली बम से हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गये। वहीं, आरोपियों ने उन पर भारी सामान से हमला किया। हमले में वह चोटिल हो गये। पीड़ित की तहरीर पर चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहित सिंह के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे कुछ लड़के उनके घर के सामने खड़े होकर शराब पी रहे थे। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो आरोपी उनसे अभद्रता करने लगे और धमकी देते हुए वहां से चले गए। मोहित का आरोप है कि रविवार रात करीब साढ़े सात बजे वह काम वाली को बुलाने उसके घर गए थे। वहां से लौटते वक्त वहीं लड़के उनका बाइक से पीछा करने लगे। बाइक सवार युवको को देख वह वहां से भागे तो आरोपियों ने उनको दौड़ा लिया और उनपर सुतली बम से हमला कर दिया। सुतली बम के हमले में वह बाल-बाल बच गए। इस पर आरोपियों ने उनके हाथ पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया। हमले में उनके हाथ में चोट लगी। सूचना पाकर मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक छानबीन में एक आरोपी चिनहट के मटियारी निवासी प्रदीप का नाम पता चला है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेः Raipur Road Accident: ट्रक और ट्रेलर की भयंकर टक्कर, हादसे बच्चों सेमत 13 लोगों की मौत, 11 की हालत गंभीर

संबंधित समाचार