बरेली: गर्मी में ट्रांसफार्मर पर बढ़ा लोड, अलर्ट मोड में बिजली विभाग
बरेली, अमृत विचार: गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत बढ़ गई है और ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में कहीं ट्रांसफार्मर फुंक न जांए, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए और सुबह-शाम शहर के अधिक लाइन लॉस वाले इलाकों में ट्रांसफार्मर का लोड चेक करा रहे हैं। वहीं रविवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली का संकट बना रहा, जिससे लोग परेशान होते रहे।
पावर कारपोरेशन मुख्यालय की तरफ से गर्मी में अगर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए तो कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी अलर्ट नजर आ रहे हैं। जैसे ही अब गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ी है तो ट्रांसफार्मर का लोड हर रोज चेक किया जा रहा है। जिससे उसमें समय पर सुधार करके उसे क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।
रविवार को किला में बंच केबल टूट जाने से बिजली आपूर्ति गुल हो गई। मढ़ीनाथ और कुतुबखाना सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में फेस नहीं आने की समस्या बनी रही। हरुनगला और शाहदाना इलाके में लोकल फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। महानगर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में भी रविवार को पूरे दिन ट्रिपिंग से लोग परेशान होते रहे।
आज किला क्षेत्र में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
किला सबस्टेशन पर सोमवार को काम कराने की वजह से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33 केवी की लाइन पर काम कराने के लिए सोमवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सिद्धार्थनगर, हार्टमन, शास्त्रीनगर, खान मार्केट, रामलीला ग्राउंड, कटघर, गुलाब नगर, वकीलों वाली गली, गौरी शंकर मंदिर, घोसियान मस्जिद आदि इलाके प्रभावित होंगे।
अधिक लाइन लॉस वाले इलाकों में हर रोज अब ट्रांसफार्मर का लोड चेक किया जा रहा है। अब तक सभी जगह पर स्थिति सामान्य है। शहर में अगर किसी ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की समस्या आती है तो उसे समय से ठीक कराया जाएगा- सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता
ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी ने मुझे धोखा दिया...ये लिखकर युवक ने फंदा लगाकर दी जान, तीन दिन तक लटका रहा शव
