डिप्टी सीएम ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत की धर्म व अध्यात्म की परंपरा में इस तिथि का ख़ास महत्व इसलिए है क्योंकि इस तिथि को प्रकृति की गोद में भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति व उनका निर्वाण हुआ था।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छाती ठोक कर दुनिया के सामने कहा है कि हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर और कमजोर हैं। हम शांति के पक्षधर हैं और हर परिस्थितियों से लड़ना जानते हैं और दुनिया ने देखा जब हमारे देश के सैनिकों ने 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारत से खदेड़ा।
यह बातें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज तपोवन पार्क, ऑकलैंड रोड पर करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के आतंकियों ने उरी और पुलवामा घटना का अंजाम दिया तो हमारे देश के रणबांकुरों ने सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक से आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।जब 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में कायरता पूर्ण निर्दोष पर्यटकों की हत्या की और पूरा देश गुस्से में था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उन्होंने भारतीय सेना को फ्री हैंड किया और हमारे देश के रणबांकुरों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कैंप को नष्ट कर उन्हें जहन्नुम पहुंचा कर मिट्टी में मिला दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने जिस आधुनिक हथियार परमाणु बम के ऊपर फूलता था और दुनिया को दिखाते हुए भारत को धमकी देता था उसके उसी परमाणु बम के ठिकाने निकट जब भारतीय सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल गिराई तो पाकिस्तान दुनिया के सामने त्राहिमाम, त्राहिमाम युद्ध विराम को गिड़गिड़ाने लगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के डिफरेंट सेंटर, राडार, मिसाइल, ड्रोन को तहस नहस कर दिया। कहा कि आज हमारी सरकार रक्षा वैज्ञानिकों की मदद से स्वयं अपना आधुनिक हथियार बना रही है। कई देशों में बेच भी रही है हम किसी के सामने देश की रक्षा के लिए हाथ फैलाने वाले नहीं हैं।
भारत अपनी रक्षा अपने भारतीयों की रक्षा करना जानता है। कहा कि चीन भारत को आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहता क्योंकि वह जानता है 2047 में भारत अगर विकसित भारत बनेगा तो वह भी पाकिस्तान की तरह कंगाल देश हो जाएगा इसलिए वह पीछे से पाकिस्तान की मदद कर भारत को युद्ध में उलझाए रखना चाहता है लेकिन हम ना रुकने वाले हैं ना झुकने वाले हैं हम विकसित भारत की ओर बढ़ने वाले हैं।
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने पहलगाम की घटना का बदला पूरा किया है और यह दिन हमारे लिए विजय का गर्व का दिन है और जब पाकिस्तान झुका तभी युद्ध रुका है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर जारी है और पाकिस्तान सीज फायर तोड़ता है तो हमारे देश की सेना उसे मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भी तैयार खड़ी हुई है।
इस अवसर पर फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल,पूजा पाल,क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष गंगा पार राकेश शुक्ला जिला अध्यक्ष जमुना पार निर्मला पासवान, डा शैलेश कुमार पाण्डेय, राजेश केसरवानी ,दिलीप चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, पार्षद भास्कर पटेल ,शिवमोहन, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद मोदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
