पीलीभीत: चचेरी बहन की शादी में ऐसा क्या हुआ ? युवक ने खेत पर फांसी लगाकर दी जान

पीलीभीत: चचेरी बहन की शादी में ऐसा क्या हुआ ? युवक ने खेत पर फांसी लगाकर दी जान

घुंघचिहाई, अमृत विचार। चचेरी बहन के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कुछ दूरी पर खेत में जाकर फंदे से लटककर जान दे दी।  इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और शव को फंदे से उतारा। बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं तेज रही।

घटना घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। रविवार रात को गांव की एक युवती की शादी हो रही थी। इसे लेकर हुई दावत में तमाम लोग जमा थे। देर रात उसके तहेरे भाई ने कुछ ही दूरी पर खेत पर जाकर बरगद के पेड़ से फंदे से लटककर जान दे दी। रात करीब 12 बजे कुछ ग्रामीण खेत की तरफ गए तो उन्होंने फंदे से लटका शव देखा। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वालों ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा और अंतिम संस्कार कर दिया। 

बताते हैं कि देर शाम तक वह चचेरी बहन की शादी में कामकाज करता दिखाई दिया था। उसके नशा अधिक करने की बात भी ग्रामीण कह रहे हैं। मृतक का बड़ा भाई पत्नी की हत्या के आरोप में करीब पांच साल से जेल में है। परिजन का घटना के बाद रोकर बुरा हाल रहा। इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: मेडिकल कराकर वापस थाने ले गए दरोगा और कमरे में बंद करके पीटा...मैजिक चालक ने लगाए आरोप