Bareilly: दिनदहाड़े जेल की दीवार पर लगी रेलिंग काट रहे थे चोर...CCTV में दिखे तो एक पकड़ा गया

Bareilly: दिनदहाड़े जेल की दीवार पर लगी रेलिंग काट रहे थे चोर...CCTV में दिखे तो एक पकड़ा गया

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय कारागार-दो की दीवार पर लगे लोहे की रेलिंग दिनदहाड़े दो चोरों ने काट ली। दोनों जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखे तो जेल के हेड वार्डर ने दौड़ाकर एक चोर को मौके से पकड़ लिया लेकिन दूसरा फरार हो गया। जेल वार्डर की शिकायत पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने फरार चोर को भी हिरासत में ले लिया है। इस घटना से जेल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

हेड वार्डर मुकेश चंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे जेल परिसर के सर्वर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध गतिविधि नजर आई। फुटेज में दो युवक जेल की चारदीवारी पर लगी लोहे की रेलिंग को कटर से काटते दिखे। सूचना मिलते ही वह और सिपाही बिल्लू राणा मौके पर पहुंचे और दोनों टावरों के बीच घेराबंदी करते हुए आरोपी गांव नगीपुर थाना बिथरी चैनपुर निवासी जितेन्द्र कुमार को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी रंजीत मौके से भागने में सफल रहा। उन्होंने दोनों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपी जितेंद्र को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जितेंद्र को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही फरार दूसरे आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने क्षेत्र में कई अन्य चोरियां भी की है।

हैरानी की बात यह है कि जेल जैसे सुरक्षा वाले स्थान पर इतने नजदीक आरोपियों ने पहुंच कर रेलिंग काटने का दुस्साहस किया। सर्वर रूम में अगर कैमरे में आरोपी कैद न होते तो ये घटना पुलिस और जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बनकर रह जाती। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि, दूसरे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी चोरों ने थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही अन्य चोरी का भी खुलासा किया जाएगा।

केंद्रीय कारागार-दो के जेलर रतन कुमार ने बताया कि जेल की दीवार पर लगे लोहे के एंगल को दो चोर काट रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर एक को जेल वार्डर ने मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि, दूसरे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ जेल वार्डर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें-Bareilly: देश विरोधी पोस्ट का अंजाम ! लंगड़ाते युवक का वीडियो वायरल...अब बोला 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'