Lucknow News: शहर में खुलेआम बिक रहा गांजा, वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कैसरबाग के घसियारी मंडी में खुलेआम गांजा बिक रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सरपरस्ती में अवैध कारोबार होने का आरोप लगाया। रविवार को इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बाइक सवार तीन युवक एक युवक पर तमंचा लगाए हुए थे। जानकारी होने पर डीसीपी पश्चिमी ने एसीपी कैसरबाग को जांच का आदेश दिया। देर शाम को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील सिंह व घसियारी मंडी चौकी प्रभारी विजय यादव को निलंबित कर दिया।

डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, उस पर क्षेत्र में गांजा बेचने का दबाव बना रहे थे। विरोध पर उसकी पिटाई कर दी। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया लेकर जांच करवाई गई। इस मामले में इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर दी गई है। उसके बाद पीड़ित युवक उनके सामने पेश हुआ तो गांजा बेचने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई। इंस्पेक्टर से कार्रवाई करने को कहा गया, लेकिन नहीं की गई।

रविवार रात को फिर से दो पक्षों में मारपीट हुई। यही नहीं स्थानीय लोग (सौ से ज्यादा) किसी और युवक को गांजा बेचने के आरोप में पकड़ कर चौकी लेकर आ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव करने लगे। इसकी सूचना इंस्पेक्टर ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी। वहीं डीसीपी को मामले की जानकारी हुई तो एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह को जांच सौंपी। उनकी जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गई। घसियारी मंडी चौकी से 500 मीटर दूर थाना है। इतना बड़ा बवाल हो गया फिर भी मामले की जानकारी डीसीपी को नहीं दी। पूछने पर भी गलत जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर जांच करवाई गई, तब बात सामने आई है। अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Air India और IndiGo का बड़ा फैसला, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत इन शहरों में उड़ान नहीं भरेंगी फ्लाइट

संबंधित समाचार