शाहजहांपुर: प्रेम-प्रसंग में थाने तक पहुंचा मामला, पुलिस ने लगाई फटकार तो युवक ने खाया जहर 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: प्रेमी-प्रेमिका के बीच दोनों पक्षों का थाना पर समझौता हो गया था। पुलिस ने प्रेमी को दोबारा थाना पर बुलाया और डांट दिया। पुलिस की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस का मानना है कि युवक को गांव में किसी महिला से विवाद हो गया था। महिला से कहासुनी हो जाने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती की मां को जानकारी हुई तो उसने थाना पर शिकायत की। युवती का मां आरोप था कि उसकी पुत्री से युवक जबरन बात करता है। मना करने पर युवक तरह-तरह की धमकियां दिया करता है। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका के परिवार वालों को शनिवार को बुलाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता करा दिया था। युवती की मां ने रविवार को फिर थाना में जाकर शिकायत की, युवक उसकी बेटी को परेशान कर रहा है। 

पुलिस ने उस युवक को डांटकर भगा दिया था और धमकी दी थी कि हवालात में बंद कर देगे। पुलिस की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने रविवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका इलाज चल रहा है। इधर सेहरामऊ दक्षिणी के एसओ उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक का गांव में एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

रविवार को दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था। रविवार को पता नहीं युवक ने किस बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसका इलाज चल रहा है। एसओ ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। अगर कोई तहरीर आती है तो जांच कराके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लव जिहाद ! हरियाणा से भगाकर लाया बिहार की किशोरी...अब युवक के खिलाफ FIR

संबंधित समाचार