शाहजहांपुर: लव जिहाद ! हरियाणा से भगाकर लाया बिहार की किशोरी...अब युवक के खिलाफ FIR

खुटार, अमृत विचार। बिहार की किशोरी को खुटार नगर के मोहल्ला सरोजनीनगर का आरोपी उसे बहला फुसलाकर घर ले आया और निकाह करने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही हिंदू संगठन और पुलिस को जानकारी हो गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर समुदाय के युवक ने हिंदू किशोरी का लव जिहाद के तहत शिकार कर लिया। पुलिस ने किशोरी की मां की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सोमवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश मिश्र और प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी को सूचना मिली कि खुटार नगर के मोहल्ला सरोजनीनगर में रहने वाले बहारे आलम पुत्र साबिर 14 साल की एक किशोरी को फरीदाबाद हरियाणा से लाया है। अपने घर पर तीन दिन से उसे बुर्का पहनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की तैयारी में है। जिस पर हिंदू संगठन के अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने मामले की खबर पुलिस को दी। खबर लगते ही थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत फोर्स के साथ बहारे आलम के घर पहुंचे। तो वहां पुलिस को बहारे आलम, 14 साल की एक हिंदू किशोरी के साथ ही उसकी विधवा मां और चार साल की बहन भी मिल गई। पुलिस उस आरोपी बहारे आलम व हिंदू किशोरी को भी थाने ले आई। जहां दोनों से पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ के दौरान बहारे आलम ने बताया कि उसकी किशोरी की मां से पिछले दो साल से जान पहचान है। जिस वजह से किशोरी उसके संपर्क में आ गई थी और तीन दिन पहले वह उन्हे लेकर अपने घर आ गया था। दो दिन बाद बहारे आलम किशोरी के साथ निकाह करने वाला था। जिस वजह से वह किशोरी को बुर्का पहनने की आदत डलवा रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि किशोरी बिहार प्रांत के कटिहार जिले के एक गांव की रहने वाली है। दो साल पहले उसके पिता की मौत होने के बाद वह अपनी मां और पांच साल की बहन के हाथ हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में मजदूरी करने चले गए थे।
वहीं पर बहारे आलम भी मजदूरी करता था और तीन दिन पहले वहीं से बहारे आलम इन सभी को अपने साथ घर ले आया था। दो दिन बाद किशोरी से जबरन निकाह करने वाला था। लेकिन इसकी भनक हिंदू युवा संगठन उ.प्र.(अ) के कार्यकर्ताओ के साथ ही पुलिस को लग गई। जिससे लव जिहाद का भंडाफोड हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। पुलिस ने किशोरी की मां की ओर से आरोपी बहारे आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: रेल यात्रियों का हुजूम मगर टिकट काउंटर सिर्फ एक...हंगामा हुआ तो खुली दूसरी खिड़की