पीलीभीत: सीएचसी में गंदगी देख भड़के डीएम, स्टाफ को लगाई फटकार
पीलीभीत, अमृत विचार: डीएम संजय कुमार सिंह ने सोमवार को कलीनगर गोशाला और माधोटांडा सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। दोनों स्थानों पर सफाई संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जताई और इसे दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अभिलेख भी चेक किए गए।
तहसील कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीएचसी सीएचसी माधोटांडा के औचक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था चेक की गई। इसके बाद स्टाफ की उपस्थिति, सुविधाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
डीएम ने स्टाफ रजिस्टर चेक कर कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली और साधारण प्रसव की व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति जानी।
डीएम ने निर्देश दिए कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी की।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उधर, कलीनगर कान्हा गोशाला में पहुंचकर निराश्रित गोवंश के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था देखी।
निरीक्षण के दौरान गोशाला में 220 में निराश्रित गोवंश आश्रित मिले। डीएम ने गोवंश की नियमित देखरेख के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गोवंश के ईयर टैगिंग व कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी की। इस दौरान बताया गया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित गोवंशों की देखभाल की जा रही है।
भूसे की उपलब्धता देखी। डीएम ने निर्देश दिए कि गोवंश की देखरेख में कोई कमी ना बरती जाए। शिकायत मिलने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मावा के लड्डू खाकर बिगड़ी तबीयत...सात लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती, FSDA का बेतुका जवाब
