हरदोई: हल्दी से पहले दुल्हन की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत, कन्नौज के दो चचेरे भाइयों पर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई/मल्लावां। हल्दी की रस्म से पहले ही दुल्हन की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज़ वारदात से इलाके में दहशत है। मामला मल्लावां कोतवाली के जरेरा मजरा बाबटमऊ का है, जहां रात के तीसरे पहर में घर के अंदर सो रही दुल्हन को गोली मार दी गई। गोली की आवाज़ सुनते ही लोग चीखने-चिल्लाने लगे, उसी बीच दो युवकों को मौके से भागते हुए देखा गया। दुल्हन की हत्या होने से शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित दोनों युवक चचेरे भाई हैं और कन्नौज के रहने वाले हैं।

दरअसल, जरेरा मजरा बाबटमऊ निवासी नौरंग की 24 वर्षीय पुत्री संगीता की शादी अज़मतनगर टटिया पोस्ट जरौली नेवादा के मायाप्रकाश पुत्र रामरूप के साथ तय थी, 15 मई को बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं। मंगलवार को हल्दी की रस्म होनी थी, सोमवार को घर में हर तरफ शादी की खुशियां बिखरी हुई थीं। खाना-पीना होने के बाद सारे लोग सोने चले गए।

संगीता के बाबा रामपाल राजपूत और घर के कुछ लोग छत पर और संगीता नीचे सो रही थी, उसी बीच रात के तीसरे पहर में करीब 3 बजे अचानक गोली की आवाज सुनाई देने से सारे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उसी बीच देखा गया कि संगीता खून से लथपथ जीने के पास पड़ी हुई थी और दो युवक भाग रहे थे, उन दोनों की पहचान प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र अंगने निवासी बद्दापुरवा मजरा चैंदाबाद ज़िला कन्नौज और उसके चचेरे भाई के रूप में की गई।

वहीं घटना की जानकारी होते ही एसएचओ मल्लावां बालेन्द्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शादी से पहले ही दुल्हन की गोली मारकर हत्या किए जाने के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात निकलकर सामने आ रही है। वहीं सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया गया है, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर में हुई वारदात

मल्लावां के जरेरा मजरा बाबटमऊ में गोली का शिकार बनी संगीता के परबाबा शंकर दयाल राजपूत ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए, उसके बाद गांव के मुखिया चुने गए। उन्होंने प्रधान रहते हुए ग्राम पंचायत की बेहतरी के लिए बहुत कुछ किया। उन्हीं के घर में यह घटना हुई है, जिससे इलाके में सनसनी है।

यह भी पढ़ें: आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, सामने आई तस्वीरें

संबंधित समाचार