CBSE 12th Result: बरेली में DPS के यशस्वी और स्तुति  99.66 फीसदी अंकों के साथ बने टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमृत विचार, बरेली। मंगलवार दोपहर सीबीएसई 12th का रिजल्ट घोषित हो गया। जिले का टॉपर डीपीएस के नाम रहा। वहीं रिजल्ट आने के बाद चेहरे खुशी से खिल उठे।

सीबीएसई इंटर का रिजल्ट मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे घोषित हो गया। डीपीएस स्कूल के यशस्वी और स्तुति वर्मा 99.6% अंक पाकर फर्स्ट और सेकंड टापर बने हैं। जीआरएम के केशव भाटिया 99.4% अंक पाकर तीसरे नंबर पर हैं। रिजल्ट आने के बाद डीपीएस, माधवराव सिंधिया, बीबीएल, सेक्रेड हार्ट समेत दो दर्जन स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

12वीं के टॉपर यशस्वी कुमार अपनी काबियलियत का डंका बीते साल ही बजवा चुके हैं। बीते साल उनका चयन इंडियन टीम से इंटरनेश्नल बायोलॉजी ओलंपियाड के लिए हुआ था। जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस साल फिर ओलंपियाड में शामिल होने के लिए ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप मुंबई के होमी भाभा रिचर्स सेंटर चल रहा है।

 फिलहाल यशस्वी मुंबई में हैं। उनकी कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। यशस्वी ने इस साल नीट की परीक्षा दी है। उनकी मां राश्मि राकेश कुमार ने बताया कि बेटा डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उनके पिता राकेश कुमार शहर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष हैं।  

संबंधित समाचार