शाहजहांपुर: नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत...परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कटरा में शारदा नहर में नहाने गए एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी। गोताखोरों ने दूसरे दिन उसका शव नहर से बाहर निकाला। शव मिलने पर परिवार में रोना पीटना मच गया।
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुगलान निवासी अफजाल बेग का पुत्र 15 वर्षीय हस्सान बेग सोमवार को चार बजे शारदा नहर में नहाने के लिए गया था। नहर में नहाते समय डूब गया। बच्चों ने उसके परिवार वालों को बताया कि हस्सान बेग नहर में डूब गया। परिवार और मोहल्ले वाले आए और नहर में इधर-उधर तलाश किया और उसका पता नहीं चला। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस नहर पर पहुंची और जानकारी की।
पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गोताखोरों को बुलवाया था। गोताखोरों ने नहर में तलाश किया। गोताखोरों ने हस्सान बेग का शव फीलनगर गांव के सामने नहर में तलाश करके निकाल लिया। पुलिस लाइन से पहुंची फॉरेसिंक टीम ने जांच करके नमूने लिए। लेखपाल विवेक वर्मा मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी की। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
