CBSE Result: दसवीं में ऋषभ तो बारहवीं में श्रेयश और छवि ने किया जिला टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परिणामों में जयपुरिया, बाबा गुरुकुल एकेडमी और सेंट्रल एकेडमी रहा दबदबा

बाराबंकी, अमृत विचार। सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गए। इस साल के नतीजों में भी सेठ एमआर जयपुरिया, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल और बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। जिसमें सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र ऋषभ वर्मा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं में जिला टॉप किया। तो वहीं बारहवीं में सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज के छात्र श्रेयश और सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा छवि पटेल ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान बनाया।

सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के अश्रेया ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। तो वहीं सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की छात्रा धान्या, सेंट जेवियर इंटर कॉलेज हैदरगढ़ की छात्रा अदिति त्रिपाठी और जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर के छात्र मानस मौर्या  ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

cats

जबकि सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हाईस्कूल के छात्र गनदीप ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा और इसी स्कूल की छात्रा आराध्या सिंह ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में बाबा गुरुकुल एकेडमी की छात्रा शिवांगी सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान तो सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज की छात्रा न्यासा और श्रद्धा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

cats

इसी कॉलेज की छात्रा रिद्धिमा ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में चौथा तो सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा समृद्धि सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। सफलता की इन ऊंचाइयों को छूने वाले मेधावियों से जब अमृत विचार की टीम ने बात की तो अधिकतर का यह कहना था कि कड़ी मेहनत और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन के जरिये विद्यार्थी सफलता की श्रेष्ठतम ऊंचाइयों को आसानी से छू सकते हैं। अधिकर मेधावियों ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर रहे।

सेठ एम. आर जयपुरिया विद्यालय का डंका 

फैजाबाद रोड स्थित सेठ एम. आर जयपुरिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के नतीजों में जीत का डंका बजाया। यहां दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने सफतला का परचम लहराया। बारहवीं के कॉमर्स विभाग के सूर्यांश ने 97.20 प्रतिशत, न्यासा ने 96 प्रतिशत, जीव विज्ञान विभाग की श्रृद्धा ने 96 प्रतिशत, रिद्धिमा ने 95.20 प्रतिशत, विज्ञान विभाग के आयुष गुप्ता ने 94.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

दसवीं की आश्रिया ने 97.8 प्रतिशत, भव्या जसवाल ने 96.8 प्रतिशत, प्रज्ञा नाग ने 95.60 प्रतिशत, अनन्या ने 96 प्रतिशत, तेजस ने 95.80 प्रतिशत, आन्या ने 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय का नाम रोशन किया। कुछ विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित और कला विषयो में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या मितुषी नेगी ने सभी छात्र -छात्राओं और अभिभावकों को माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

cats

शत-प्रतिशत रहा सेंट्रल एकेडमी का परीक्षा परिणाम

सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षाफल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेन्ट्रल एकेडमी में बच्चों ने अपनी धाक जमाई। 12वीं की छवि पटेल ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया और अपने माता-पिता को गर्व से भर दिया।

विद्यालय की समृद्धि सिंह 94.80 प्रतिशत, स्निग्धा सिंह 94.4 प्रतिशत, नवीन तिवारी 93.60 प्रतिशत, अंशमान सिंह 93.60 प्रतिशत, साक्षी चौहान 93.20 प्रतिशत, जिज्ञासा शुक्ला 92.80 प्रतिशत, समीर बाजपेयी 92.8 प्रतिशत, उत्कर्ष 92.40 प्रतिशत और शान्दिरा त्रिवेदी ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं हाईस्कूल के नतीजों में ऋषभ वर्मा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया।

विद्यालय के छात्र गगनदीप सिंह ने 97.2 प्रतिशत, आराध्या सिंह 97 प्रतिशत, जोया वारसी 96.8 प्रतिशत, अभिमन्यु सिंह 96.8 प्रतिशत, देव दूबे 96 प्रतिशत, सुहाना सिद्दीकी 95.4 प्रतिशत, दर्श गुप्ता 94.2 प्रतिशत, पंखुड़ी 93.8 प्रतिशत और अक्षिता ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने परीक्षा में अव्वल आने वाले मेघावियों को मिष्ठान खिलाया साथ ही फूल माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सेंट्रल एकेडमी के मीडिया प्रभारी बैजनाथ मिश्रा व कॉलेज स्टाफ भी मौजूद रहा।

बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों मे दिखाई मेधा

मगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा जारी किये गए परीक्षा परिणामों में बहराइच रोड स्थित बाबा गुरुकुल एकेडमी के मेधावियों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में छात्रा शिवांगी सिंह सबसे ज्यादा अंक 96.8 लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। छात्र ज्ञानेंद्र वर्मा ने 92.40, तमन्ना ने 92.20, भूमि श्रीवास्तव ने 92, छात्र पर्व चंद्र 90.80, कृतिका पांडेय ने 90.60, सृष्टि मौर्या ने 88.80, मोहम्मद उमर 88.80, श्रेयांश मौर्या व कृतिका सोनी 88.40 अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया। इसके अलावा महक जायसवाल, खुशी सिंह, सिद्रा अहृफाज, महिमा कश्यप, महक पांडेय, अंश सोनी, पुष्कर, हर्षिता सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं 10वीं परीक्षा परिणाम में श्रुति मिश्रा ने 95.8, नूरीन फातिमा 95.2, अंकुश अवस्थी 94, कृष्णा विश्वकर्मा 91, अन्वेषा शुक्ला 89.80, अज्जाम हुसैन 88.80, इत्रिका रावत 88.60, अंचल यादव 88.40, हिबा जमाल किदवई 88.40, लाइबा जमाल किदवई 87.60, अक्षरा मौर्य 87.60, अर्पित मौर्य 86.30, अबू मूसा 86, शिवांशी सिंह ने 85.60 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रबंधक हरपाल सिंह व प्रधानाचार्य रवि प्रकाश सिंह ने बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक मनदीप सिंह, समन्वयक विनय तिवारी, रामानंद तिवारी, रश्मि मेहरोत्रा, रजनीश मिश्र, विपिन मौर्य, अवधेश पांडे आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

कृति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी मारी बाजी

रामसनेहीघाट: भगवानपुर स्थित सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कृति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का भी जिले में दबदबा कायम रहा। यहां की हाईस्कूल के छात्रा प्रांजल वर्मा को 94.60 प्रतिशत, प्रतिभा शर्मा को 94.20 प्रतिशत, याह्या एहसान को 93.6 प्रतिशत, गौरी जायसवाल को 93.40 प्रतिशत तो वहीं प्रशांत धीमान को 93 प्रतिशत अंक हासिल हुए। यहां के छात्रों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से लगातार बच्चों की पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक व गुरुजनों को दिया।

आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी का भी दबदबा

रामसनेहीघाट: भिटरिया स्थित आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। यहां हाईस्कूल के छात्र राजवीर ने 96.20 प्रतिशत, मानवी अवस्थी 92 प्रतिशत, श्रेया कौशल 91 प्रतिशत, अशिका जैन, श्रेया सिंह और सिद्धार्थ ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। जबकी बाहरवीं के नतीजों में वीरेंद्र यादव ने 93.80 प्रतिशत और वैष्णवी तिवारी ने 88.60 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम से छाई खुशी की लहर

हैदरगढ़/बाराबंकी। मंगलवार को जारी सीबीएसई परीक्षा परिणाम में स्थानीय सेन्ट जेवियर्स इण्टर कॉलेज का नाम आते ही खुशी की लहर दौड़ गई। परिणाम से गदगद अभिभावकों ने कालेज पहुंच कर होनहारों का मनोबल बढ़ाया। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान राजन सिंह, जूही सिंह व क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिकों ने उल्लेखनीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर व फूल मालायें पहना कर प्रोत्साहित किया। प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने फोन पर ट्वीट कर शुभकामनाए दी। परीक्षा परिणाम मे ग्राम्यांचल पब्लिक स्कूल ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। घोषित परीक्षा परिणामों में  विद्यालय के छात्रों का इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 86.6 प्रतिशत एवं हाईस्कूल का 100 प्रतिशत रहा।

सीबीएसई 12वीं में जिले के सर्वोत्तम मेधावी 

छात्र           प्राप्त प्रतिशत    कॉलेज का  नाम
श्रेयश          97.2  सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज 
छवि पटेल      97.2  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
शिवांगी सिंह 96.8 बाबा गुरुकुल एकेडमी 
न्यासा          96  सेठ एमआर जयपुरिया कालेज
 श्रद्धा          96  सेठ एमआर जयपुरिया कालेज
रिद्धिमा         95.2  सेठ एमआर जयपुरिया कालेज
समृद्धि सिंह     94.8  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
हिमांशी वाधवानी 94.6 सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज 
प्रेरणा वर्मा  94.6 सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज 
स्निग्धा सिंह     94.4  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
आयुष          94.2  सेठ एमआर जयपुरिया कालेज
फराह         93.8  सेठ एमआर जयपुरिया कालेज
नितेश कुमार  93.8  जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर 

सीबीएसई 10वीं के सर्वोत्तम मेधावी 

छात्र का नाम   प्राप्त प्रतिशत    कॉलेज का नाम 
ऋषभ वर्मा      98.6  सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
अश्रेया        97.8 सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 
धान्या        97.4 सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 
अदिति त्रिपाठी  97.4 सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज हैदरगढ़ 
मानस मौर्या     97.4 जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर 
गगनदीप      97.2 सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
आराध्या सिंह   97 सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
जोया वारसी  96.8 सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल 
अभिमन्यु सिंह  96.8 सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल
भव्या गुप्ता  96.8 सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल 
आराध्या खरे  96.8 सेंट एंथोनी इंटर कालेज 
सार्थक सिंह  96.8 सेंट एंथोनी इंटर कालेज।

यह भी पढ़ें:-CBSE Result 2025: 12वीं में माहिका को मिले 98.8 फीसदी अंक, तो 10 वीं में अभिषेक ने फहराया परचम

 

संबंधित समाचार