सोनभद्र: फंदे से लटकता मिला युवक-युवती का शव, इलाके में सनसनी
सोनभद्र। सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक और एक युवती के शव पेड़ की डाल से बंधे फंदे से लटके पाए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के पनारी गांव में एक पेड़ की डाल से बंधे अलग-अलग फंदे से अशोक खरवार (19) नामक युवक और सीता कुमारी (18) नाम की युवती के शव लटके पाये गये।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
