Bareilly: ऑपरेशन नाकाबंदी का ट्रायल...एक हजार वाहनों का चालान
बरेली, अमृत विचार। ऑपरेशन नाकाबंदी के ट्रायल के तौर पर मंगलवार को पूरे दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया। चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत जिले के हाईवे, प्रमुख मार्ग और स्थानों पर टीम लगाकर वाहन चेकिंग कराई गई। यातायात नियमों के उल्लंघन में 1037 वाहनों का चालान कर 27 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा दो चोरी की बाइक पकड़ी गईं और 10 लावारिस वाहन बरामद किए गए।
इसके अलावा दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं 15 बाइकों के दस्तावेज व नंबर संदिग्ध मिलने पर संबंधित चालकों से थाने में पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से भी चोरी की बाइकें बरामद होने की उम्मीद है।
