विदेशी चखेंगे अवध के आमों का स्वाद, मैंगो बॉक्स करेंगे आकर्षित
लखनऊ, अमृत विचार : विदेश में आम की अच्छी गुणवत्ता के साथ अवध नाम से विशेष पैकिंग वहां के लोगों को आकर्षित करेगी। दशहरी हो या लंगड़ा, चौसा या फिर अन्य प्रजाति के आम अलग-अलग डिजाइन के मैंगो बॉक्स में भेजे जाएंगे। यह बॉक्स काफी खूबसूरत और मजबूत होंगे। यानी मजबूत बॉक्स में मुलायम आम विदेशों को भेजे जाएंगे। खास बात यह है कि आम की पैकिंग किसान या फिर एफपीओ स्वयं करके निर्यात करेंगे। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसान सक्षम बनेंगे।
राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हॉफेड) की मांग पर आम का निर्यात करने के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईएसएच) ने छह व नौ पीस के मैंगो बॉक्स की खास डिजाइन तैयार की है। इससे विदेश के लोग खरीदने के लिए आकर्षित होंगे। बॉक्स में बार कोड से लेकर हर तरह की जानकारी मिलेगी। बाक्स मजबूत भी होंगे। जो एक-दूसरे के ऊपर रखने से खराब नहीं होंगे। इससे पहले निर्यातक किसानों से आम खरीदकर स्वयं बॉक्स तैयार करके पैक करते थे। कुछ एफपीओ भी सहकारी संस्थाओं से बॉक्स खरीदते हैं। लेकिन, छोटे किसानों की पहुंच से दूर हैं।
मंडी तैयार कराएगी बॉक्स, मिलेगा अनुदान
मैंगो बॉक्स मंडी परिषद तैयार कराएगा और उद्यान विभाग किसानों को वितरित करेगा। एक बॉक्स की कीमत करीब 50 रुपये तक हाेगी। इसे खरीदने पर किसानों को अनुदान मिलेगा। इससे उनकी लागत कम आएगी और निर्यात लायक खूबसूरत बॉक्स आसानी से उन्हें मिलेंगे। यह बॉक्स लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर व हरदोई के किसानों को दिए जाएंगे।
बाहरी राज्यों में बिक्री के लिए कराएं बुकिंग
इस बार महाराष्ट्र, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता समेत बाहरी शहरों में आम सड़क मार्ग की बजाय ट्रेन से जाएगा। मलिहाबाद स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव करके उनमें एसएलआर लगाकर आम लोड करके भेजा जाएगा। स्टेशन पर बिक्री प्वांइट बनेगा। जहां किसान व्यापारियों से संपर्क न करके सीधे आम बेचेंगे। इससे आठ से 10 घंटे बचेंगे और छह गुना भाड़ा कम आएगा। किसान अभी से स्टेशन पर बिक्री के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इस बार आम का निर्यात खूबसूरत बॉक्स में पैकिंग करके करेंगे। सीआईएसएच ने बॉक्स की खास डिजाइन तैयार की है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसान स्वयं निर्यात व पैकिंग में सक्षम बनेंगे।
