गोंडा : डीएम की बैठक से गैरहाजिर रहे 5 अफसर, सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक से जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत पांच अफसर गैरहाजिर रहे। इस पक नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अफसरों संग बैठक की और शिकायत निस्तारण की समीक्षा की। 

इस दौरान डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जन शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गोण्डा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जा रही है। वहीं इस बैठक से जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एआरएम रोडवेज व प्रधानाचार्य आईटीआई गैरहाजिर रहे। 

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सख्त रूख अख्तियार करते हुए डीएम ने सभी 5 अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, पीटीओ शैलेंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


ये भी पढ़े : गोंडा: फंदे से लटकता मिला सास-बहू का शव, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार