शाहजहांपुर: पत्नी की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त...बुआ के घर फांसी पर झूल गया राजीव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खुटार, अमृत विचार। इलाज के दौरान पत्नी की मौत के गम में डूबे पति ने खुटार के गांव सिल्हुआ में बुआ के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आस पड़ोस के लोगों की सूचना पर परिजन, रिश्तेदार पहुंच गए। पुलिस ने गांव पहुंच कर तहकीकात की। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, दूसरी ओर पत्नी का शव घर में पड़ा हुआ है और पति का शव पोस्टमार्टम गया हुआ। एक साथ घर में दो मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम है।

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव लोहचनपुर निवासी अर्जुन अर्कवंशी का बेटा राजीव अर्कवंशी (40) सबसे बड़ा था और उससे छोटे बेटे सोनू, मोनू, उधम सिंह, पुत्री बाटू, राबड़ी है। इसमें बड़े बेटे राजीव की शादी पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव जहूरगंज निवासी कामनी देवी के साथ हुई थी। बेटी बाटू की शादी हो चुकी है और अन्य तीन बेटे, एक पुत्री की शादी नहीं हुई है। अर्जुन अर्कवंशी ने बताया कि उसकी बहू कामनी देवी गर्भ से थी। करीब 20 दिन पहले घर में पोती का जन्म हुआ था लेकिन जन्म के समय उसकी मौत हो गई थी। बहू की हालत बिगड़ने पर उसे लखीमपुर खीरी के बाद पीलीभीत में भर्ती कराया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला, तब डॉक्टर ने बरेली ले जाने की सलाह दी थी। बहू का बरेली में प्राइवेट में इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार रात बहू ने दम तोड़ दिया। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। देर रात शव घर पहुंचा, तो बेटा राजीव अपनी पत्नी का शव देखकर सुध खो बैठा। 

बार-बार पत्नी के शव को सीने से लगा रहा था। घटना की जानकारी पाकर बुधवार तड़के गांव सिल्हुआ से राजीव की बुआ, फूफा के भाई रामासरे अपनी पत्नी के साथ लोहचनपुर पहुंचे। इस बीच राजीव किसी वाहन से सिल्हुआ अपनी बुआ के घर पहुंच गया। जहां घर के बरामदे में रखी सीढ़ी को दीवार के सहारे में लगा दी। बाद में सीढ़ी के डंडों में धोती का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिससे राजीव  की मौत हो गई। गांव सिल्हुआ में लोगों ने उसके शव को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो परिजनों, रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। बाद में पुलिस और फॉरेंसिक टीम गांव पहुंच गई। जहां जांच की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। राजीव और उसकी पत्नी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

21 दिन बाद होनी थी राजीव की बहन की शादी
राजीव अर्कवंशी की बहन की शादी 21 दिन बाद होनी थी। लेकिन राजीव की मौत से घर में आने वाली खुशियां मातम में बदल गई। अर्जुन अर्कवंशी ने बताया कि सबसे छोटी बेटी राबड़ी की शादी तय कर दी थी। आने वाली पांच जून को शादी होना तय हुआ था। घर में सबसे बड़े बेटे राजीव, बहू कामनी देवी की मौत हो जाने से सारी खुशियां पल भर में बिखर गई है।

जनक नंदनी के सिर से उठा माता-पिता का साया
आठ साल की बच्ची के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से अनाथ हो गई है। उसे यहां तक नहीं मालूम है कि उसके माता-पिता इस संसार से चले गए है। अर्जुन अर्कवंशी ने बताया कि बेटे राजीव की एक बेटी है और उसका नाम जनक नंदनी है। वह आठ साल की हो गई है। उसके सिर से दोनों का साया उठ गया है। पोती जनक नंदनी का पालन पोषण की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है।

पहले नवजात, बाद में पत्नी और अब पति की मौत
खीरी के गांव लोहचनपुर में तीन मौत हो जाने से मातम छा गया है। गांव में हर कोई इस घटना से हैरान है। यह सोचकर हर किसी के आंसू थम नहीं रहे है। लोगों का कहना है कि पहले जन्म के समय नवजात की मौत हो गई। अब महिला और उसके पति की मौत हो गई। घर में तीन मौत हो जाने से कोहराम मच गया। कामनी देवी और राजीव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक ही चिता पर होगा दंपति का अंतिम संस्कार
पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक चिता पर होगा। यह सूचना परिजनों ने दी है। परिजनों के मुताबिक, राजीव अर्कवंशी अपनी पत्नी कामनी देवी से काफी स्नेह था और एक दूसरे के बिना कही रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाते थे। जहां जाते थे अधिकांश साथ ही रहते थे। मंगलवार को कामनी देवी का इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां दो दिनों से शव घर रखा हुआ है। जबकि राजीव ने अपनी पत्नी के वियोग में बुआ के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जहां शव पोस्टमार्टम के बाद राजीव का शव घर पहुंच सकेगा।बृहस्पतिवार को दोनों का शव एक चिता पर रखकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह सूचना मृतक के भाई मोनू ने दी है।

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने UP में छह नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की, कहा- देश की अखंडता और एकता को चुनौती देने वालों....

संबंधित समाचार