कासगंज : शीतल पेय पदार्थों के विक्रेताओं के यहां छापामारी
खाद्य विभाग की टीम ने पेय पदार्थों के नमूने संग्रहित कर भेजे लैब
कासगंज, अमृत विचार। गर्मी बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थो की बिक्री भी बढ़ी है। मिलावट खोरी पर रोक लगाने के लिए बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर शीतल पेय पदार्थों के नमूने लेकर लेब भेजा है।
सहायक आयुक्त खाद्य सुनील कुमार ने टीम के साथ मानपुर नगरिया में इरसाद की दुकान से लोकल ब्रांड माज्जा व मिल्क, फहाद की दुकान से ओरेंज जूस, ठंडी सड़क कासगंज में अंसार की दुकान से लोकल ब्रांड की कोकाकोला के नमूने एकत्रित किए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि सभी संग्रहित नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने परआगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि रंगीन शीतल पेय पदार्थों मिलावट की आंशका रहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पदार्थों का सेवन करें जो मानक पर खरे उतरें। लोकल ब्रांडों के स्थान पर उच्च स्तरीय ब्रांडों का प्रयोग करें, जिससे स्वास्थ्य पर असर न पड़ें।
ये भी पढ़ें - कासगंज: भारत-पाक जंग पर बहस बनी हिंसक...समुदाय विशेष के युवकों ने फल विक्रेता पर किया हमला
